सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में प्रेमी के साथ विषाक्त पदार्थ खाने वाली नाबालिग प्रेमिका की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। उन्होंने चुपचाप उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं प्रेमी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसका बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रविवार शाम शहर के एक मोहल्ले में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। बताया जा रहा था कि दोनों दूर के रिश्ते में मामा-भांजी भी थे। 16 वर्षीय प्रेमिका के परिवार वाले वजीरगंज से आकर यहां एक मोहल्ले में किराये पर रहे थे। 28 वर्षीय युवक यहां पहले से ही रहता है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
ये भी पढ़ें- सद्दाम का काला सच: प्रयागराज की काली कमाई से मुंशीनगर में खरीदी थी जमीन, अशरफ को जेल में पहुंचाया था ये सामान
खुद खाया जहर, किशोरी को भी खिलाया
रविवार शाम उसने किशोरी के घर पर जाकर विषाक्त पदार्थ खा लिया और उसे भी खिला दिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को देर रात बरेली रेफर कर दिया गया।