मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी के साथ अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, एनसीपी में बगावत का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। एनसीपी ने स्पीकर को पत्र लिखकार अजित पवार समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट 42 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से खुलेगा। इस दौरान मणिपुर हिंसा और अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच के लिए उनकी बहन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो सकती है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी के साथ अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
अजित पवार और मंत्री बने आठ विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग
अजित पवार के एनसीपी विधायकों को तोड़कर एनडीए में शामिल होने का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
पूर्वी यूपी-बिहार समेत कई भागों में आज बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण पश्चिम मानसून समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। इसके प्रभाव से गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बरसात हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट 42 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से खुलेगा। इस दौरान मणिपुर हिंसा और अतीक अहमद व अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच के लिए उनकी बहन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो सकती है। साथ ही समलैंगिक विवाह सहित कई अहम मामलों में निर्णय आ सकते हैं।