canada flag
– फोटो : social media
विस्तार
कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी (Mary Ng) ने भारत में प्रस्तावित अपने व्यापार मिशन को स्थगित करने का फैसला किया है। कनाडाई मिशन को अगले महीने भारत आना था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के दौरान खालिस्तान के मुद्दे पर अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के सामने कड़ी चिंता जताई थी। कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में कड़वाहट आई है।
Canadian Trade Minister Mary Ng is postponing a trade mission to India planned for October, an official said on Friday, reports Reuters
“At this time, we are postponing the upcoming trade mission to India,” said Shanti Cosentino, a spokesperson for the minister: Reuters pic.twitter.com/Umn9zxcwpf
— ANI (@ANI) September 15, 2023
कनाडा में चरमपंथी तत्वों को लेकर पीएम मोदी ने जताई थी कड़ी चिंता
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ अपनी संक्षिप्त बैठक में कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ के बारे में कड़ी चिंता जताई थी। मोदी ने कहा कि ऐसे खतरों से निपटने के लिए दोनों देशों का सहयोग करना जरूरी है। उन्होंने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के खिलाफ अपना एतराज जताया था। रविवार को त्रूदो ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि ‘कुछ लोगों की हरकतें’ पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी जिक्र किया कि भारत-कनाडा संबंधों की प्रगति के लिए आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित संबंध आवश्यक है।