सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगातार बारिश और भूस्खलन से रेल सेवाएं बाधित हो रही हैं। अकेले मुरादाबाद रेल मंडल में ही सोमवार से रोजाना औसतन 25 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है। दिल्ली, लक्सर, देहरादून, चंडीगढ़ समेत कई स्टेशनों के यार्ड में पानी भरने और पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से 30 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। 10 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाना पड़ रहा है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें बरेली से होकर गुजरती हैं। इससे रोज 25 हजार यात्री परेशान हो रहे हैं।
रेल की चाल बिगड़ने से टिकट रिफंड काउंटर पर भीड़ लग रही है। रेलवे को रोजाना यात्रियों को लाखों रुपये रिफंड देना पड़ रहा है। बुधवार को भी जंक्शन पर 536 यात्रियों ने टिकट रद्द कराया। बारिश, भूस्खलन और रेलवे यार्ड में पानी भरने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून और जम्मू रूटों पर हो रही है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी हालात खराब रहे। फिलहाल, जल्द हालात में सुधार की उम्मीद भी नहीं दिख रही।
ये भी पढ़ें- ‘सिंघम स्टाइल’ पड़ा भारी: पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर डाली यह तस्वीर, सच जानकर अफसर रह गए हैरान
तीन दिन में कई हजार यात्री टिकट रद्द करा चुके हैं। इन दिनों ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी कम हो रही है। मंगलवार को बरेली में हरिहर और शहीद एक्सप्रेस को निरस्त कर यात्रियों को उतार दिया गया था। मंगलवार को मुरादाबाद, सहारनपुर, हरिद्वार में भी कई ट्रेनों को रोककर वापस कर दिया गया।