सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आठ से 28 अगस्त तक कई रूटों पर लंबी दूरी की ट्रेनों को लेकर समस्या रहेगी। इनमें बरेली ये गुजरने वाली 19 ट्रेनें शामिल हैं। अप-डाउन की 14 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है। चार ट्रेनों को दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा। एक ट्रेन 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का 10, 17 और 24 अगस्त को परिवर्तित रूट छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िकार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए संचालन किया जाएगा।
रेलवे ने सोमवार को ट्रेनों के निरस्त, देरी से और परिवर्तित रूटों पर संचालन संबंधी अधिकारिक सूचना जारी कर दी है। यह बदलाव पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट यार्ड में 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग के कार्यों की वजह से ब्लॉक लेने की वजह से किया गया है।