जब भी कार चलानी हो तो सबसे पहले कार को अच्छे से चेक करना चाहिए। कार के अंदर कई खास पार्ट होते हैं, जिनमें से एक बैटरी भी होती है। अगर यह खराब हो जाए तो फिर कुछ परेशानियां कार में आने लगती हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनसे बैटरी खराब होने की जानकारी मिल सकती है।
रोशनी कम होना
अगर रात के समय कार की हेडलाइट और अन्य उपकरणों की रोशनी कम हो गई है तो बैटरी में खराबी की संभावना काफी ज्यादा होती है। बैटरी में गड़बड़ी की सबसे पहले जानकारी इस तरह मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
स्टार्ट करते समय शोर
अगर आप कार को स्टार्ट कर रहे हैं और आपकी कार सामान्य से ज्यादा शोर कर रही है तो भी बैटरी खराब होने का खतरा होता है। ऐसे में बैटरी को चेक करवाना काफी जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें – Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
क्रैंक की आवाज आना
कार को स्टार्ट करते समय शोर आने के अलावा अगर क्रैंक से ज्यादा आवाज आ रही है तो भी बैटरी को बदल देना चाहिए। जब भी कार स्टार्ट करने के लिए चाबी घुमाई जाती है तो कम या ज्यादा क्रैंक की जानकारी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
बैकफायर करना
अगर आपकी कार में बैकफायर हो रहा है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इससे कार को नुकसान के साथ ही आपकी सुरक्षा पर भी खतरा हो सकता है। बैटरी जब कमजोर हो जाती है तो कार कई बार बैकफायर करने लगती है। जिससे चिंगारी निकलने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें – Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क