Car Delivery
– फोटो : Hyundai Social Media
विस्तार
आमतौर पर नई कार को खरीदते समय हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिससे कार के इंजन को बड़ा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको करने से नई कार में बड़ी परेशानी आ सकती है।
ज्यादा लंबी यात्रा ना करें
अगर आपने हाल में ही नई कार खरीदी है तो कोशिश करें शुरूआत में कम दूरी वाली यात्रा करें। दरअसल, कार का इंजन नया होता है तो ऐसे में कम दूरी की यात्रा करने से इंजन को सही से ट्यून होने का मौका मिल जाता है। वहीं लंबी दूरी की यात्रा के कारण इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने से परेशानी आने का खतरा होता है। इसलिए कोशिश करें कि पहली सर्विस के बाद ही कार से लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं।
यह भी पढ़ें – Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
ओवर लोडिंग ना करें
वैसे तो कभी भी कार में क्षमता से ज्यादा भार नहीं रखना चाहिए। लेकिन अगर आपकी कार नई है तो भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। नई कार में ज्यादा सामान रखने से ज्यादा लोड सीधा इंजन पर असर डालता है। जिससे इंजन में परेशानी आने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें – Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
क्रूज कंट्रोल का उपयोग कम करें
नई कार में कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इन फीचर्स में से एक फीचर क्रूज कंट्रोल होता है। अगर आपकी कार नई है और मैनुअल है तो कुछ समय के लिए इसका उपयोग कम करें। क्योंकि अधिकतर इस फीचर का उपयोग लंबी दूरी की यात्रा हाईवे पर करने के समय किया जाता है। क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आपको लंबे समय तक कार की स्पीड मैंटेन करनी होती है। जो नए इंजन के लिए घातक हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Flying Car In India: भारत में कब आएगी फ्लाइंग कार, कितनी सफल होगी और क्या होंगे फायदे-नुकसान जानें सबकुछ
मैनुअल को पढ़ें
नई कार खरीदने के बाद उसे चलाने से पहले हम ज्यादा सोचते नहीं हैं। साथ ही कभी भी कार के मैनुअल को पढ़ते भी नहीं हैं। हर कार में कुछ अलग तरीके के फीचर्स और तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसलिए जरूरी है कार को खरीदते ही उसके मैनुअल को पूरी तरह से पढ़ें।
यह भी पढ़ें – Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
टोइंग ना करें
अगर आपकी कार बिल्कुल नई है, तो भूल कर भी उससे किसी दूसरी कार को टो नहीं करें। इससे कार के इंजन और परर्फोमेंस पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि पहली सर्विस के बाद आप जरुरत पढ़ने पर दूसरी कार को टो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल