सीटेट परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट ) रविवार को जिले के 89 केंद्रों पर कराया जाएगा। दो वर्गों की परीक्षा में 1,22,582 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन विद्यालयों में केंद्र बने हैं, वहां रविवार को कक्षाएं नहीं चलेंगी।
यह भी पढ़ें- Varanasi: रोपवे के सफर को लेकर आई अच्छी खबर, जानिए कब हो सकता है उद्घाटन, क्या होंगी सुविधाएं?
परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। सीबीएसई की तरफ से डालिम्स सनबीम रोहनिया की प्रधानाचार्या गुरमीत कौर को ग्रुप ए और संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह को ग्रुप बी का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि ग्रुप ए की परीक्षा में 69,422 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ग्रुप बी की परीक्षा 53,160 अभ्यर्थी देंगे। उधर, सीबीएसई की ओर से सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। जिला स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।