सेंट्रल बैंक
– फोटो : Central Bank
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के नौरंगाबाद की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में घोटाले का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 21 मुकदमे दर्ज हो गए हैं।
यह मुकदमा मथुरा रोड शिव विहार कालोनी की पिंकी ने कराया है। जिसमें आरोप है कि दस अप्रैल को उन्होंने एक लाख रुपये की एफडी खुलवाई। उस समय रसीद तो दे दी। मगर पासबुक व एफडी के कागज नहीं दिए। बाद में जानकारी हुई कि एफडी फर्जी है।
इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। बता दें कि इस मामले में अब तक सात लोग जेल जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी अमरजीत फरार है।