सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर क्या तय करेंगे मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें विश्वास है कि इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं। साथ ही नक्सलवाद से निपटने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां नक्सलवाद से लड़ने के लिए अलग-अलग राजनेताओं की अलग-अलग नीतियां रही हैं। पिछली सरकार इस समस्या के निदान के लिए बंदूक के बदले बंदूक और गोली के बदले गोली की रणनीति से चली।