सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
चंदौली के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में बिजली के लटके तार की चपेट में आने से रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इन्कार कर दिया। उन्होंने थाने में तहरीर देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही ने बुजुर्ग की जिंदगी लील ली।
बसौली गांव निवासी गोपाल यादव (69) रविवार दोपहर मवेशी लेकर खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में काफी दिनों से लटके बिजली तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने से मौके पर ही गोपाल यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ये भी पढ़ें: थूक चटवाने का मामला; आरोपी दबंग लाइनमैन के घर पर चले बुलडोजर, पीड़ित युवक ने की सरकार से न्याय की मांग
सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई एवं आर्थिक सहायता देने की मांग की। शव उठाने से इन्कार करते हुए घटनास्थल पर धरना शुरू कर दिया।