मुरादाबाद में उत्साहित छात्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग होती ही मुरादाबाद के स्कूली छात्रों में जोश-उमंग और उत्साह देखा गया। छात्र भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उत्साहित दिखे। कई मोहल्लों में जश्न के साथ आतिशबाजी की गई। युवाओं ने मोटरसाइकिल पर रैली निकालते हुए तिरंगा लहराया। इस दौरान सड़कों पर इधर-उधर जाने वाले लोग भी उत्साहित दिखे।
विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं ने छात्रों को इस आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाने की पूरी तैयारी की थी। पूरे कार्यक्रम को छात्रों ने देखा और लैंडिंग होते ही स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने तालियां बजाकर वैज्ञानिकों को इस कामयाबी पर बधाई दी।
छात्रों ने बताया कि वह इस ऐतिहासिक पल का कई देर से इंतजार कर रहे थे। इस पल का गवाह बनने के अधिकांश बच्चे स्कूलों में पहुंचे थे।