चिकिस्पाक्स की जांच करते स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ जनपद में इगलास क्षेत्र के गांव असरोई में पांच लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित मिले हैं। यह सभी लोग दो परिवारों के हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण के बाद दवाएं दी है। पीड़ितों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में स्थित सामान्य बनी हुई है।
गांव असरोई में करीब तीन-चार दिन से चिकन पॉक्स से पीड़ित कई लोग मिले हैं। पीड़ित मरीजों के शरीर में जगह-जगह छाले पड़े हुए हैं, जो जलन पैदा कर रहे हैं। निजी चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला। रविवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना सीएचसी पर दी गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. रोहित भाटी ने बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी हैं। ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। पांच मरीज चिन्हित किए गए हैं सभी को होम आइसोलेट करने के साथ ही प्रारंभिक जांच कर उपचार किया गया है।