चीन में किंडरगार्टन में चाकूबाजी।
– फोटो : सोशल मीडिया।
चीन की आर्थिक शक्ति के केंद्र के रूप में जाना जाने वाले ग्वांगडोंग प्रांत के नर्सरी स्कूल (किंडरगार्टन) में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, साथ ही एक अन्य घायल हो गया है। रिपोर्ट्स में प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि मरने वालों में एक शिक्षक, तीन छात्राएं और एक पति-पत्नी शामिल हैं।
ये घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार 07:40 बजे (23:40 रविवार जीएमटी) हुई। बाद में पुलिस ने हमले के लिए आरोपी को 08:00 बजे गिरफ्तार कर लिया।। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोप का नाम वू है और उसकी उम्र करीबन 25 साल है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने जानबूझकर उन लोगों पर हमला किया।
गौरतलब है कि आमतौर पर चीन में ऐसी घटनाएं कम ही देखी जाती हैं, लेकिन हाल के सालों में देश में चाकू से हमले की घटनाएं देखी गई हैं। इतना ही नहीं ऐसी कई घटनाएं वहां के स्कूलों में भी हुई हैं।
बीते साल अगस्त में, एक चाकूधारी हमलावर ने दक्षिण-पूर्वी जियांग्शी प्रांत में एक नर्सरी स्कूल पर हमला किया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए थे। वहीं, अप्रैल 2021 में बेइलियू शहर में सामूहिक चाकूबाजी के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई थी वहीं 16 अन्य लोग घायल हो गए थे।