Chori Mera Kaam: जब दिग्गज सितारों ने धरा शातिर चोर का रूप, नागेश्वर राव से ज्वेल थीफ तक 10 फिल्मों की कहानी

Chori Mera Kaam: जब दिग्गज सितारों ने धरा शातिर चोर का रूप, नागेश्वर राव से ज्वेल थीफ तक 10 फिल्मों की कहानी


दिल्ली में हुई 25 करोड़ रुपये की कीमत के जेवरात की चोरी और इस महीने रिलीज होने जा रही दक्षिण के सबसे बड़े चोर नागेश्वर राव से प्रेरित फिल्म ने सिनेमा में चोरों पर बनी फिल्म को फिर से फोकस में ला दिया है। हीरो को ग्लैमरस चोर के रूप में पेश करने की शुरुआत भले देव आनंद की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ से मानी जाती हो लेकिन तब से लेकर आज तक चोरों की कहानियों पर कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। सिनेमा के कई दिग्गज सितारे चोर का किरदार निभा चुके हैं और इसे चलन को काफी पसंद भी किया गया है। अब इस महीने दक्षिण के सबसे बदनाम चोर टाइगर नागेश्वर राव की असली कहानी सिनेमा घरों में दिखने वाली है। आइए बताते हैं आपको ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में…



टाइगर नागेश्वर राव (20 अक्टूबर 2023)

साउथ सिनेमा में मास महाराजा के नाम से लोकप्रिय अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ इस महीने रिलीज हो रही है। रवि तेजा ने इस फिल्म में 1970 के दशक के सबसे मशहूर चोर टाइगर नागेश्वर राव का किरदार निभाया है। टाइगर नागेश्वर राव साहसी डकैतियों की एक श्रृंखला का मास्टरमाइंड था जो  पुलिस को चकमा देने के अपने सरल तरीके से स्थानीय किंवदंती बन गया था। वामसी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुपम खेर, नूपुर सेनन, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता, गायत्री भारद्वाज और मुरली शर्मा की मुख्य भूमिकाएं हैं।


किक (25 जुलाई 2014)

‘टाइगर नागेश्वर राव’ से पहले बड़े परदे पर फिल्म ‘किक’ में सलमान खान ने एक चोर की भूमिका निभाई थी। वह चुराए गए पैसों से गरीबों, अनाथों और धन के अभाव में बीमारी से ग्रस्त इंसानों की मदद करता है। निर्माता-निर्देशक  साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तथा रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाएं थी। दिलचस्प ये है कि फिल्म ‘किक’ उन्हीं रवि तेजा की फिल्म ‘किक’ की हिंदी रीमेक है जिनकी फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का मुकाबला इस साल फिल्म ‘गणपत’ से होने जा रहा है।


तीस मार खां  (24 दिसंबर 2010)

तमाम दूसरे सितारों की तरह अक्षय कुमार ने भी फिल्म ‘तीस मार खां’ में एक चोर का किरदार करने का फैसला किया। फिल्म में अक्षय कुमार ने एक चोर तबरेज मिर्जा भूमिका थी, जिसे दुनिया तीस मार खां के नाम से जानती है। वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर चलती ट्रेन से एंटीक पीस चुराने की योजना बनाता है, जिसकी कीमत पांच सौ करोड़ रुपये है। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अक्षय खन्ना और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका थी। फिल्म में सलमान खान और अनिल कपूर विशेष भूमिका में नजर आए थे।


ओए लकी लकी ओए  (28 नवंबर 2008)

अभिनेता अभय देओल की फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ दिल्ली के शातिर चोर बंटी  की कहानी से प्रेरित थी। बंटी एक ऐसा चोर था जो अपने शातिर दिमाग से लोगों की आंखों के सामने ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इस फिल्म में अभिनेता अभय देओल ने चोर बंटी की भूमिका निभाई थी। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभय देओल के अलावा परेश रावल, नीतू चंद्रा , मनु ऋषि, मनजोत सिंह और अर्चना पूरन सिंह की मुख्य भूमिकाएं थी।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *