भदोही में सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भदोही पहुंचे। कार्पेट एक्सपो में 43वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन किया। अपने संबोधिन में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार बोलती कम और काम ज्यादा करती है। आज ओडीओपी के सामान वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इससे हस्तनिर्मित उत्पादों से जुड़े कारीगरों और बुनकरों के दिन बहुर रहे हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था। आज यहां अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का आयोजन हो रहा है। यह सरकार के नेक नीयत से किए गए प्रयासों के कारण संभव हो सका है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के सपनों को साकार कर रही है।
सही नियत से काम किया जाए तो रोजगार के नये आयाम
अपने 20 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कौशल और तकनीक के समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज बुनकरों के हुनर को तकनीक से जोड़ कर निखारने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। एक महीने के भीतर प्रदेश में दो-दो अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन कर हमने यह साबित कर दिया कि सही नियत से काम किया जाए तो रोजगार के नये आयाम खुलते हैं।
ये भी पढ़ें: यात्री के पिट्ठू बैग में मिले इतने रुपये कि पुलिस की आंखें फटी रह गईं, वाराणसी से जा रहे थे पुणे