सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
भारत के मुख्य न्यायाधीश का कहना है कि कॉलेजियम जीवंत, सक्रिय और अपने कामों को लेकर प्रतिबद्ध है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य न्यायाधीश शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कॉलेजियम और दो नए न्यायाधीशों की सराहना की।
सरकार की भी की तारीफ
सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने मंगलवार को आयोजित समारोह में कहा कि कॉलेजियम की सिफारिश के 72 घटें के अंदर न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कलपति वेंकटरमन विश्वनाथन की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में हो गई। इससे यह साफ होता है कि कॉलेजियम जीवंत, सक्रिय और अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जस्टिस मिश्रा और विश्वनाथन अच्छे विचारों की निरंतरता से ओतप्रोत हैं। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मुझे जो श्रेय दिया गया, मैं कृतज्ञतापूर्वक उसे स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं इसमें कॉलेजियम के साथ-साथ अपने सभी सहयोगियों की प्रशंसा करुंगा, जो इस पूरी प्रक्रिया के हिस्सा थे। हमने नियुक्तियों से पूर्व सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों से परामर्श किया था। इन नियुक्तियों में सरकार की भी अहम भूमिका है, जिन्होंने 72 घंटे से भी कम समय में हमारी सिफारिश पर हस्ताक्षर कर दिए।
मुख्य न्यायाधीश ने की दोनों नवनियुक्त जस्टिस की तारीफ
सीजेआई ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े ही साधारण परिवार से अपने जीवन की शुरुआत की। इससे यह स्पष्ट होता है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सामाजिक गहराइयों से जुड़े हुए हैं। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से पदोन्नत होने वाले सर्वोच्च न्यायालय के पहले न्यायाधीश हैं। वे नए राज्यों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। जस्टिस विश्वनाथन के बारे में सीजेआई ने कहा कि वे युवा सदस्यों के लिए एक आदर्श हैं। बार के युवा सदस्यों के लिए वे एक गुरु हैं। युवा वकीलों की टीम बनाने में विश्वनाथन की अहम भूमिका है।
मुख्य न्यायाधीश बनेंगे जस्टिस विश्वनाथन
जस्टिस मिश्रा ने सीजेआई चंद्रचूड़ को धन्यावाद देते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं बेंच पर ऐसा कुछ भी नहीं करुंगा, जो बार को अपमानित करे। जस्टिस विश्वनाथन ने भी मुख्य न्यायाधीश और कॉलेजियम का धन्यवाद दिया। बता दें, जस्टिस विश्वनाथन 11 अगस्त 2030 को नौ महीनों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।