CWC Meeting in Hyderabad
– फोटो : Twitter/Mallikarjun Kharge
विस्तार
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने हैदराबाद में शनिवार को शुरू हुई अपनी दो दिवसीय बैठक के पहले दिन 14 सूत्री प्रस्ताव पारित किया है। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। साथ मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष के रूप में एक साल के कार्यकाल और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की गई है। सीडब्ल्यूसी ने केंद्र सरकार से मांग की कि 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाए। प्रस्ताव में जातिगत जनगणना की मांग भी उठाई गई है और कहा गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मौजूदा अधिकतम सीमा को बढ़ाया जाए।