11:45 AM, 06-Jul-2023
ये नेता बैठक में मौजूद नहीं
बैठक में पीएचईडी मंत्री महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ दिखाई नहीं दिए। यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल के साथ इन दोनों पर 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस हाईकमान की ओर से तय विधायक दल की बैठक के पैरेलल विधायकों की बैठक बुलाने, कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे करवाने और अनुशासन हीनता करने के आरोप हैं।
11:44 AM, 06-Jul-2023
पैर में चोट लगने के कारण सीएम अशोक गहलोत बेड रेस्ट पर हैं। वे जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े हैं।
#WATCH दिल्ली: राजस्थान में होने वाले चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणूगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं। https://t.co/BMnxWvvyDs pic.twitter.com/sUWfL4Q9fv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
बैठक शुरू होने से पहले कुछ देर के लिए मीडियाकर्मियों को फोटो और वीडियो के लिए एंट्री दी गई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से मुस्कराते हुए कहा कि बैठक में गहलोतजी भी जुड़े हैं, लैपटॉप में उन्हें भी दिखा दीजिए। इस पर नेताओं ने कहा की बड़ी स्क्रीन लगी है उस पर भी देख सकते हैं।
11:43 AM, 06-Jul-2023
#WATCH | Delhi | Rajasthan Congress leader Sachin Pilot arrives at AICC headquarters
Rajasthan Congress leaders will meet the party’s national president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi today to discuss preparations for elections in the state. pic.twitter.com/PNDt8Y7Izu
— ANI (@ANI) July 6, 2023
11:30 AM, 06-Jul-2023
Congress Meeting Live: राजस्थान के नेताओं की दिल्ली में बैठक, राहुल के साथ पायलट मौजूद, पर गहलोत ऑनलाइन जुड़े
राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति और गहलोत-पायलट विवाद को लेकर दिल्ली AICC मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं।