राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर करेंगे। इस दौराव वे राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही राहुल गांधी इम्फाल और चुराचांदपुर भी जाएंगे। यहां वे नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि उनका मणिपुर जाने का फैसला तब सामने आया है जब हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री ने मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक की थी।