कोर सेक्टर आउटपुट
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
देश के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन अगस्त में सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत बढ़ा। जुलाई में यह आंकड़ा सालाना आधार पर 8 प्रतिशत था। सभी आठ कोर उद्योगों (सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात) के उत्पादन में अगस्त 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही। आठ कोर उद्योगों का सूचकांक (आईसीआई) आठ प्रमुख उद्योगों जैसे कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांश में आठ बुनियादी उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत है।