विशेषज्ञ बोले- ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगस्त 2023 से दुनियाभर में हम जो देख रहे हैं, वह फिर से अलार्मिंग हैं। मामलों में अभी बहुत छोटी संख्या (10% की वृद्धि) में ही वृद्धि है, इसको लेकर बहुत चिंता की आवश्यकता नहीं है। ज्यादातर रोगी आसानी से ठीक हो जा रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी या फिर वेंटिलेटर की जरूरत किसी को नहीं हो रही है, फिर भी सभी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय करते रहना बहुत आवश्यक है। बढ़ता संक्रमण नए वैरिएंट्स को भी बढ़ाने वाला हो सकता है।
————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।