Crime in Lucknow: दोस्ती में धोखेबाजी, नकदी व एसयूवी हड़पी, अश्लील टिप्पणी पर केस दर्ज, शहर में ये हुए अपराध

Crime in Lucknow: दोस्ती में धोखेबाजी, नकदी व एसयूवी हड़पी, अश्लील टिप्पणी पर केस दर्ज, शहर में ये हुए अपराध



– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ शहर में अपराध लगातार हो रहे हैं साथ ही कई मामलों में कार्रवाई होती हुई भी नजर आ रही है। विभूतिखंड में ऑनलाइन ट्रेडिंग के एक मामले में युवक की नकदी व एसयूवी हड़प ली गई तो दुबग्गा इलाके में अश्लील टिप्पणी करने वाले शोहदों पर केस दर्ज कर लिया गया है। देखें, शहर में हुए अपराध।

दोस्ती में धोखेबाजी, नकदी व एसयूवी लेकर हड़पी

विभूतिखंड पार्श्वनाथ प्लेनेट निवासी विकास वर्मा ने नकदी व एसयूवी लेकर हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने मामले में केरल के त्रिशूर निवासी हरी प्रसाद व जमशीर को आरोपी बनाया है। विकास वर्मा ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबारी है। बताया कि दोनों आरोपियों ने नकदी और एसयूवी उधार मांगी थी, लेकिन वापस नहीं की। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है दोनों ने मिलकर कई बार ट्रेडिंग के दौरान 18 लाख की हेराफेरी भी की। विभूतिखंड पुलिस आरोपों की पड़ताल कर रही है।

किशोरी पर अश्लील टिप्पणी, शोहदों पर केस

दुबग्गा इलाके में बृहस्पतिवार को कोचिंग से घर जा रही एक छात्रा पर शोहदों ने अश्लील टिप्पणी की। आरोप है कि शिकायत करने पर शोहदों के परिजन मारपीट करने लगे। छात्रा के परिजनों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। छात्रा की मां ने सोमवार को मो. नदीम, सलीम, समीर व समद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पिता के ब्रह्मभोज में गया परिवार, ताला तोड़कर चोरी

बंगाली टोला खरिका में चोरों ने दिवाकर सिंह के बंद मकान से जेवरात और 25 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान दिवाकर पिता के ब्रह्मभोज में अपने पैतृक गांव कासगंज गए थे। 23 अगस्त को पड़ोसियों ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।

लखनऊ से एसयूवी लूटने वाले सोनीपत में गिरफ्तार

सोनीपत में सीआईए-1 की टीम ने कुंडली और खरखौदा से ट्रक लूट के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांव जांटी कलां निवासी दीपक गिरोह का सरगना है और उस पर हत्या, लूट, हत्या की कोशिश समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने लखनऊ देहात क्षेत्र से एसयूवी लूटने की बात कुबूली है। अन्य आरोपियों में गांधी नगर गन्नौर का गुरनाम, गढ़ी कलां का धीरज, दीपालपुर का अनिल, मोहम्मदाबाद का पवन व भदाना का सचिन है।

चौराहे पर रोका, रंगदारी मांगी, विरोध पर पीटा

इंदिरानगर के जराहरा निवासी अमन धीमान ने रंगदारी के विरोध पर पिटाई का आरोप लगाते हुए राज जायसवाल पर केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर क्षत्रपाल सिंह के मुताबिक, शनिवार को बजरंग चौराहे पर आरोपी ने युवक अमन को रोक लिया। रंगदारी के ढाई हजार रुपये मांगे। विरोध पर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। करीब दो घंटे बाद उसे होश आया।

जनरेटर चोरी करते वक्त पकड़ा गया, साथी फरार

सरोजनीनगर। बिजनौर के रॉयल सिटी फेस- टू में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान से जनरेटर चोरी करते वक्त एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। मकान बनवा रहे कैंट के अमित कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी उन्नाव के अजगैन का शिवशंकर है, जबकि उसका फरार साथी छोटू है।

बाइक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल

विभूतिखंड इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दो दोस्तों के साथ जा रहे एक युवक का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई के मल्लावा निवासी नीरज कुमार चौरसिया के मुताबिक, वह अपने साथी हरिद्वार के देशराज कर्णवाल व अंशुल के साथ शनिवार रात पैदल जा रहे थे। रात करीब 10 बजे हाईकोर्ट के पास बाइक सवार दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने अंशुल के हाथ से मोबाइल छीना और दोनों भाग निकले।

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साहित्य प्रकाश चौधरी उर्फ गोल्डी को आशियाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय के मुताबिक, आरोपी गोल्डी बिजनौर इलाके के दुर्गापुरी का रहने वाला है। उसने सिंचाई विभाग में पंप ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर अपने रिश्तेदार विशाल से आठ लाख रुपये ठगे थे। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *