सिपाही भर्ती परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार पुलिस ने पिछले दिनों सिपाही भर्ती का जो विज्ञापन निकाला था, उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? लिंक नहीं खुले तो क्या करें? ऐसे हर सवाल का जवाब पढ़ें यहां।
सर्च करने पर लिंक नहीं खुले तो यहां है ऑप्शन
बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की भर्ती होनी है। सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) यानी केंद्रीय चयन (सिपाही) परिषद की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर इसकी वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in/ नहीं खुले तो आप तो आप इस यूआरएल https://apply-csbc.com/CSBC_CT_V3_01_2023/applicationIndex को एड्रेस बार में पेस्ट कर एप्लीकेशन प्रोसेस में जा सकते हैं। इस वेब पेज पर बायीं तरफ तीन ऑप्शन दिखेंगे- 1. रजिस्ट्रेशन, 2. फिल एप्लिकेशन फॉर्म और 3. एप्लीकेशन स्टेटस। इसी पेज पर दायीं ओर सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन, यानी विज्ञापन का लिंक भी है, ताकि अगर आप आवेदन के संबंध में सारी जानकारी लेना चाहें तो उसे देख लें। वैसे, आप इस लिंक को क्लिक कर समझ सकते हैं कि विज्ञापन में क्या है, इसके लिए है, यह कैसे होगा आदि। हर सवाल का जवाब यहां मिल जाएगा।
इन दो जानकारी को लेकर सबसे ज्यादा संजीदा रहें
आवेदन की सबसे पहली प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन है, इसलिए वेबपेज पर इसी ऑप्शन में जाना है। यहां पर पंजीकरण और भुगतान करने का निर्देश बताया गया है। पंजीकरण और भुगतान करने से पहले ध्यान यह रखना है कि आप जिस मोबाइल नंबर को स्थायी रूप से इस्तेमाल करते हैं, वही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यहां दर्ज कराएं ताकि आवेदन से लेकर आगे की किसी भी प्रक्रिया में कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं हो। केंद्रीय चयन परिषद उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आप से संपर्क करेगा।
3 बातों को लेकर नहीं करें गलती, वरना बेकार जाएगा प्रयास
मैट्रिक स्तर के प्रमाण पत्र में जो नाम और जन्मतिथि दर्ज है, उसे ही रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज कराएं। अगर बिहार राज्य के निवासी में विकल्प हां चुनते हैं तो यह ध्यान रखें कि दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदक को डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। डोमिसाइल सर्टिफिकेट बेहद अनिवार्य है, इसलिए नहीं है और बिहार के निवासी हैं तो इसे बनवा लें।
आवेदन शुल्क अलग-अलग है, ऑनलाइन भुगतान करना होगा
बिहार के निवासी नहीं हैं तो सभी कोटि के अभ्यर्थी, चाहे वह पुरुष हों या महिला- ₹675 ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। बिहार के निवासी सामान्य वर्ग के पुरुष को ₹675 का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा, जबकि महिला को ₹180 का भुगतान करना होगा। बिहार के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष को ₹675, जबकि महिला को ₹180 देना होगा। ईबीसी और बीसी कैटेगरी के पुरुषों को ₹675 और महिलाओं को ₹180 का भुगतान करना पड़ेगा। एससी एसटी के पुरुष और महिला ₹180 जमा कर आवेदन कर सकेंगे। बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर के लिए भी यही शुल्क रखा गया है। मतलब, बिहार से बाहर के हैं तो कोई भी हों, ₹675 ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा।