सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में रविवार को वाराणसी के हरपालपुर स्थित केंद्र से एक सॉल्वर गिरफ्तार किया गया। अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर को जेल भेज दिया गया। केंद्र प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। हरपालपुर के स्कूल प्रबंधक चंद्र धर तिवारी के अनुसार सीटेट के लिए अभ्यर्थियों की जांच चल रही थी।
कक्ष निरीक्षकों ने प्रवेश पत्र की जांच शुरू की तो एक अभ्यर्थी के फोटो और नाम में अंतर पाया गया। मिलान के बाद पुष्ट हुआ कि यह फर्जी परीक्षार्थी है तो उसे अलग लेकर पूछताछ शुरू हुई। इस बीच सोनभद्र के भरसाही निवासी प्रेमप्रकाश शुक्ला ने पूरी सच्चाई उगल दी।
प्रेमप्रकाश ने बताया कि वह अपने भाई सत्यप्रकाश शुक्ला के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। लोहता थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: बच्चों की आई याद तो सात माह बाद प्रेमी को छोड़ घर लौटी महिला, पति ने किया अपनाने से इनकार