सीटीईटी के लिए वाराणसी में बनाए गए 99 परीक्षा केंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में रविवार को 99 केंद्रों पर एक लाख 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में शामिल हुए। दो पालियों में आयोजित परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही सेंटर पर पहुंचना था।
अभ्यर्थियों ने बताया कि तैयारी के अनुसार प्रश्न आए थे, जिसे हल करने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई। परीक्षा में आए आसान प्रश्नपत्र देख अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि समय से पहले ही प्रश्नों को हल कर लिया था। जिले में हर केंद्र पर 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा के लिए प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की कड़ाई से चेकिंग की गई। इसके बाद प्रवेश दिया गया। सेंटर पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए थे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी तैनात थी।