नीदरलैंड
– फोटो : ICC/Twitter
विस्तार
नीदरलैंड की टीम ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपना स्थान बना लिया है। उसने जिम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स राउंड में स्कॉटलैंड को हरा दिया। नीदरलैंड की टीम विश्व कप में शामिल होने वाली 10वीं टीम बन गई। इसके क्वालिफाई करते हुए सभी टीमें अब तय हो गई हैं। क्वालिफाइंग राउंड से श्रीलंका ने भी अपनी जगह बनाई है। अब वह विश्व कप क्वालिफायर का खिताब जीतने के लिए श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेलेगी। श्रीलंकाई टीम ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।
स्कॉटलैंड ने इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को हराकर खलबली मचा दी। उसके खिलाफ हार के कारण वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें बाहर हुई थीं। स्कॉटलैंड ने इन दो टीमों पर जीत से अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी, लेकिन वह अंतिम बाधा पार नहीं कर पाई। नीदरलैंड के खिलाफ उसे हर हाल में जीत की आवश्यकता थी। स्कॉटलैंड की टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई और विश्व कप का टिकट नहीं हासिल कर सकी।