साइबर क्राइम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साइबर अपराधी ने सोशल मीडिया पर एक किशोरी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसके अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। पिता ने साइबर सेल में शिकायत देते हुए जानकारी कराई, तो फर्जी एकाउंट बनाने वाला युवक हाथरस के थाना सासनी अंतर्गत गांव उसवा निवासी राहुल निकला।
किशोरी के पिता ने आरोपी राहुल के विरुद्ध थाना टूंडला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी के पिता का आरोप है कि आरोपी का नाम पता व उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते आरोपी लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि मामला साइबर सेल को दे दिया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।