सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर ठगों ने इन दिनों टेलीग्राम को ठगी का नया हथियार बना लिया है। डिजिटल मार्केटिंग करने वालों को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर मामलों में इनसे ठगी की रकम भी 20 लाख रुपये से ज्यादा है। पहले मुनाफा देकर या दिखाकर उन्हें झांसे में लिया जाता है और फिर शातिर इन्हें शिकार बना लेते हैं। बरेली पुलिस लाइन स्थित मंडलीय साइबर थाने में इस साल आठ मामले दर्ज व दूसरे थानों से ट्रांसफर हो चुके हैं। यहां कुल 61 मामलों में विवेचना चल रही है।
मूवी को रेटिंग देने के बहाने महिला से 21 लाख ठगे
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महिला लंबे समय से डिजिटल मार्केटिंग के काम में लगी हैं। उन्हें कॉल की गई कि मूवी को रेटिंग देनी है। इसके लिए फीस दी जाएगी। टेलीग्राम से लिंक कर काम शुरू किया गया। शुरू में खाते में रकम भी बतौर कमीशन भेजी गई। फिर उनका ई वॉलेट बना दिया गया। इसमें लाखों रुपये उन्हें कमीशन के तौर पर मिला दिखाया गया। इसे अकाउंट में ट्रांसफर कराने के बहाने थोड़ा-थोड़ा करके 21 लाख रुपये ठग लिए गए।
ये भी पढ़ें- बरेली में NIA का छापा: आंवला में एक पेंटर के घर जांच करने पहुंची टीम, पाकिस्तानी लड़की से हैं युवक के संबंध
आर्किटेक्ट दंपती के 26 लाख उड़ा दिए
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आर्किटेक्ट दंपती को व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया कि इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पेज लाइक करना है। इसके लिए अच्छी फीस मिलेगी। दोनों ने घर पर लैपटॉप से काम शुरू किया। इसमें व्हाट्सएप पर ही टेलीग्राम का लिंक मिला। इस पर काम करते हुए दोनों को दिखाया गया कि उनके वॉलेट में कई लाख रुपये आ गए हैं। इन रुपयों को लेने के लिए कई तरह के बहानों से 26 लाख रुपये की रकम ठग ली गई।