भाजपा से अलीगढ़ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा का फोटो लगाकर एक फेसबुक आईडी बना ली गई है। साइबर हैकरों द्वारा की गई इस करतूत की जानकारी होने पर साइबर सेल में शिकायत की गई है।
हुआ यूं कि शहर विधायक के कुछ करीबियों ने एक फेसबुक आईडी देखी। जिस पर शहर विधायक का फोटो लगा था। गबरिल्ला रिकार्डों नाम से इस फेसबुक आईडी पर महिला को टैक्सास का निवासी और वर्तमान में दिल्ली रहना बताया है। जब यह जानकारी विधायक तक पहुंची तो मामले में साइबर सेल को शिकायत की गई है।
विधायक के पीआरओ अमित सिंह के अनुसार यह आईडी जहां तक समझ में आया है कि ठगी के उद्देश्य से बनाई गई है। तभी तो विधायक के करीबियों को फेसबुक पर देखने को मिली। मामले में साइबर सेल की टीम जांच कर रही है।