Cyclone Biparjoy: तूफानी तबाही की तस्वीरें…बाड़मेर में बारिश ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, ये जिले भी पानी-पानी

Cyclone Biparjoy: तूफानी तबाही की तस्वीरें…बाड़मेर में बारिश ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, ये जिले भी पानी-पानी


चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान में कहर मचा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश हो रही है साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात हैं, सिरोही और जालोर में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं।



इस तूफानी तबाही के कारण 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इससे हालात और भी खराब हो सकते हैं। 


25 साल का रिकॉर्ड टूटा

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से बाड़मेर में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बीते शुक्रवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई जो अब भी जारी है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बारिश ने बाड़मेर जिले में 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


इन शहरों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पाली और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, चूरू, सीकर, उदयपुर, नागौर,  जयपुर, जयपुर शहर, राजसमंद, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, दौसा, कोटा और बूंदी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

तेज हवा के कारण सड़क पर पलट गई बोलेरो गाड़ी।

सड़क पर भरे पानी को निकालने की कोशिश करता व्यक्ति।

जालोर के सांचौर में बारिश के चलते लोगों ने देर रात बाजार खाली किया, दुकान में रखे सामान को सुरक्षित स्थान पर ले गए।

सीकर में शनिवार देर रात बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गईं।

बाड़मेर में बारिश के कारण बाजार पूरी तरह से पानी में डूब गया।

सिरोही में जमीन पर गिरा नीम का पेड़, बिजली के तार भी टूटे। 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *