नवरात्रि 2023
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी में नवरात्र महोत्सव के सिलसिले में तमाम मंदिरों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के घरों में भी माता का दरबार सज गया है। नवरात्र महोत्सव रविवार से शुरू हो रहा है और इसे लेकर सभी मंदिरों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने तैयारी पूरी कर ली है।
मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है और उनके आसपास के क्षेत्र में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गई है। बड़े मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है और पुलिस चौकी बनाई गई है। आगामी नौ दिनों तक मंदिरों में मां भगवती की पूजा और गुणगान के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
राजधानी के तमाम मंदिरों में रविवार सुबह नवरात्र महोत्सव के सिलसिले में सुबह मां के दरबार के पट खोले जाएंगे। इसके बाद मां का अभिषेक करने के बाद विशेष आरती की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को मां की आराधना करने के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
झंडेवालान मंदिर प्रबंधक समिति के प्रवक्ता एनके सेठी ने बताया कि नवरात्र के दौरान रोजाना भजन व कीर्तन किया जाएगा। इसके अलावा भक्तों की सुविधा के लिए झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से मंदिर तक ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था की गई है। वहीं श्रद्धालुओं को घरों में नवरात्रों में अखंड ज्योत जलाने के लिए मंदिर की अखंड ज्योत से ज्योति दी जाएगी।
कालकाजी मंदिर में सुबह तीन बजे मंदिर में भगवती पूजा अर्चना आरंभ की जाएगी। मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत नेे बताया कि राष्ट्र कल्याण के लिए नवरात्र में शतचंडी यज्ञ किया जाएगा।
छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में नवरात्र महोत्सव में रोजाना कीर्तन, भजनों का आयोजन होगा। मंदिर समिति के प्रवक्ता नंदकिशोर सेठी ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए गए है।