आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स
– फोटो : ट्विटर/@narendramodi
विस्तार
दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स का उद्गाटन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर को देश को समर्पित किया । इस सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया। 2700 करोड़ रुपये की लागत से इस परिसर को तैयार किया गया है। पीएम मोदी उद्घाटन से पहले प्रगति मैदान पहुंचे और यहां ड्रोन उड़ाकर कन्वेंशन सेंटर का नाम दिखाया। सितंबर में भारत के नेतृत्व में जी-20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने की थी तैयारी
दिल्ली पुलिस ने उद्घाटन से पहले प्रगति मैदान और उसके आसपास अपने सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा इकाई, दस्ता टीम और ट्रैफिक कर्मियों के साथ-साथ नई दिल्ली जोन में 2000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया। प्रगति मैदान नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आता है, जो दिल्ली पुलिस के अंतर्गत आने वाले 15 जिलों में से एक है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना के तहत आईईसीसी (एकीकृत प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर) को एक आधुनिक परिसर के तौर पर तैयार किया गया है। परियोजना की कुल लागत 2,254 करोड़ रुपये है। मंत्रालय ने बताया, लगभग 123 एकड़ क्षेत्र के साथ यह परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।