CBI
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने ईडी के सहायक निदेशक पवन खत्री, एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान, क्लेरिजेस होटल एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपराधिक साजिश, लोक सेवक को रिश्वत देने, भ्रष्ट तरीकों से या व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग करके अनुचित लाभ उठाने के लिए लोक सेवक को प्रभावित करने से संबंधित अपराध के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।