Azadpur Mandi Fire
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लगने की खबर है। आग इतनी भीषण है कि आसमान धुएं से पट गया। धुआं और आग की लपटों को देखकर वहां पर मौजूद लोगों में आफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम आनन-फानन मौके पर पहुंच गई है। दमकल की करीब 10 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली में इस सप्ताह आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना, मुखर्जी नगर में पहली
इससे पहले बुधवार शाम को मुखर्जी नगर के पीजी में आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे इलाके में हहाकार मच गया था। जिस समय आग लगी थी उस समय इमारत में करीब 35 छात्राएं व अन्य लोग मौजूद थे। आग लगते ही सभी ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 12 गाड़ियों को भेजा गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर 11 और गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था। ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के पास लगे मीटर से आग लगने के बाद धुंआ ऊपरी मंजिलों पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मच गई थी।