Delhi: ‘कोई भी ताकत केजरीवाल को झुका नहीं सकती’, दिल्ली सीएम बोले- पीएम मोदी को सता रहा इस बात का डर

Delhi: ‘कोई भी ताकत केजरीवाल को झुका नहीं सकती’, दिल्ली सीएम बोले- पीएम मोदी को सता रहा इस बात का डर



दिल्ली विधानसभा में बोलते सीएम केजरीवाल
– फोटो : ANI-फाइल फोटो

विस्तार


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि बीजेपी सेवा विधेयक के माध्यम से लोकतंत्र का संघी मॉडल लेकर आई है। 2024 का लोकसभा चुनाव दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अध्यादेश और विधेयक के माध्यम से दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल दिया गया। 

सीएम ने कहा कि सेवा मामले पर अध्यादेश इसलिए लाया गया क्योंकि धनबल और ईडी तथा सीबीआई का खतरा दिल्ली में विफल हो गया था। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि हाल ही में बीजेपी के किसी नेता ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था, हम तुम्हें झुका देंगे। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कोई भी ताकत केजरीवाल और दिल्ली के दो करोड़ लोगों को झुका नहीं सकती। 

साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को एक खतरा है कि जैसे दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी को प्यार करते हैं, वैसे ही देश आम आदमी पार्टी को प्यार न करने लगे। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस शासित घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहले CWG और कॉमनवेल्थ जैसे घोटालो के लिए जानी जाती थी, पर अब मुफ्त बिजली पानी अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के लिए जानी जाती है। केजरीवाल ने कहा कि 10 फरवरी 2015 को आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। मई 2015 में केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया कि एंटी करप्शन ब्रांच और सर्विसेस में चुनी सरकार का कोई अधिकार नहीं रहेगा। असंवैधानिक आदेश जारी किया गया था। अफसरों को हथियार बनाकर दिल्ली की सरकार को कुचला गया। अफसरों को बुलाकर उनकी गर्दन मरोड़ते हैं, उन्हें सस्पेंड करते हैं, धमकियां देते हैं।  जो अफसर अच्छा काम करते हैं, उन्हें इधर से उधर भेज देते हैं। 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सेवा बिल का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून से दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकार को छीना गया। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें हार जाएगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *