Delhi : रेल की पटरियों को अवैध रूप से पार किया तो होगी जेल, सेल्फी लेने पर भी कैद, जुर्माना वसूलने का आदेश

Delhi : रेल की पटरियों को अवैध रूप से पार किया तो होगी जेल, सेल्फी लेने पर भी कैद, जुर्माना वसूलने का आदेश



rail track
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेल की पटरियों को अगर अवैध रूप से पार किया तो खैर नहीं। पटरियों पर अगर सेल्फी लेते भी दिखे तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। रेलवे ने पटरियों को पार करने के मामलों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। स्पष्ट रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेल पटरियों को अवैध रूप से पार करने वाले लोगों को रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पकड़कर जुर्माना वसूला जाए, आवश्यक हो तो उन्हें जेल भी भेजें।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने पांचों रेल मंडल प्रबंधकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में रेलपथों के निकट अतिक्रमण के साथ ही पटरियों को पार करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसे लेकर चौधुरी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि अधिनियम के तहत उन्हें जेल भेजा जाए। उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलपथों के निकट हुए अतिक्रमण को हटाने का परामर्श दिया, ताकि ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो।

दरअसल अतिक्रमण की वजह से रेलवे फाटकों पर भी व्यवधान होता है और ट्रेनों का संचालन बाधित होता है। इसके अलावा उच्च गति वाले रेल सेक्शन के किनारों पर बाउंड्री वॉल का निर्माण होना है, लिहाजा अतिक्रमण हटाने पर बल दिया गया है।

बैठक में कहा गया कि रेलवे के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है। बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के विषय पर महाप्रबंधक ने ट्रैक दोहरीकरण, सिगनलिंग और यात्री सुविधाओं में वृद्धि को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। भारी बारिश से पटरियों पर अनेक जगह जलभराव हो जाने से कई जगह रेल परिचालन में कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा बरसाती नदियों और नालों के उफान के कारण रेल लाइनों के तटबंधों में पानी भर गया है। इससे ट्रेनों के परिचालन में समस्या हुई है। बैठक में रेल पटरियों में जमा पानी को निकालने के लिए अतिरिक्त पंप का इस्तेमाल करने को कहा। महाप्रबंधक ने कहा कि हर तरह के ग्राहकों, छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े एफएमसीजी और ई-कॉमर्स के दिग्गजों को मालभाड़ा सेवाएं प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *