डेंगू बुखार के मामले
– फोटो : istock
विस्तार
पश्चिम बंगाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एक दिन में डेंगू से पीड़ित छह लोगों की को मौत हो गई। जिससे इस साल राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। उनमें से एक साल्ट लेक का रहने वाला था और दूसरा बाघा जतिन का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में दो लोगों की मौत हो गई और खड़गपुर में दो लोगों की मौत हो गई।
अच्छी बात यह है कि केरल से लौटे एक प्रवासी मजदूर में जांच रिपोर्ट में निगेटिव आई है। निपाह वायरस जैसे लक्षण पाए जाने के बाद मजदूर के नमूने को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति का बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसे तेज बुखार, मतली और गले में संक्रमण है।