जिला अस्पताल का डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को सुसुवाही में 81 वर्षीय बुजुर्ग समेत सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले चार दिन में मिलने वाले डेंगू पीड़ितों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। अब तक जिले में 186 डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड में जगह नहीं है।
सुसुवाही में 65 और 81 साल के बुजुर्ग, गणेशपुर में 38 साल की महिला, नारायणपुर में 16 साल का बालक, लंका में 26 साल की युवती, मानसनगर कॉलोनी में 67 वर्षीय बुजुर्ग, कबीरनगर में 32 वर्षीय युवती में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि कुल 2,542 घरों में लार्वा की जांच की गई। इसमें 14 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया।
जिलाधिकारी ने की समीक्षा
डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को रायफल क्लब में सफाई सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर कार्य कराने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह के अंदर ही सफाई का लक्ष्य हासिल करना होगा। संवाद