फतेहपुर गांव में मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मायूस पत्नी और बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में हुए जघन्य हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर की महिलाएं दुख और दहशत के माहौल में हैं। घर के सभी पुरुष पांच लोगों की हत्या के आरोप में जेल में हैं।
घर में बचीं दो महिलाएं और छह बच्चे आगे की कार्रवाई को लेकर सहमे हुए हैं। बुधवार को प्रेम यादव की पत्नी शीला ने अपने पति के साथ दूबे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या पर भी दुख जताते हुए कहा-जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ..। दूबे परिवार के साथ ही उनका भी परिवार उजड़ गया है। सरकार अब उनके परिवार के बच्चों पर रहम करे।
उन्होंने कहा कि घर के सभी पुरुष जेल में हैं। सब लोग दहशत में जी रहे हैं। बच्चों की जिंदगी कैसे कटेगी। उनके परिवार और बच्चों पर किसी को दया नहीं आ रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से परिवार की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की मांग की।
प्रेम यादव की पुत्रियां अर्चना, अलका और अंशिका का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इकलौता बेटा तेजप्रताप पिता का दाह संस्कार करने के बाद तीर लेकर बैठा है। तेजप्रताप की आंखों में खौफ साफ नजर आ रहा है। प्रेम यादव के भाई रामजी यादव की पत्नी किरण और उनके दो बच्चे अनहोनी से आसंकित हैं।