Deoria Case: बुलडोजर की आहट से सहमे ग्रामीण, हर चेहरे पर खौफ बरकरार, चप्पे-चप्पे पर पहरा… आज होगा फैसला

Deoria Case: बुलडोजर की आहट से सहमे ग्रामीण, हर चेहरे पर खौफ बरकरार, चप्पे-चप्पे पर पहरा… आज होगा फैसला




देवरिया हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेड़हा गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के कब्जे वाली सरकारी जमीनों पर सोमवार को बुलडोजर चलने को लेकर ग्रामीण सहमे रहे। पूरे दिन लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा होती रही। जबकि दूसरी तरफ सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं। 

पुलिस कर्मी गांव के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर पहरा दे रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मकान की फिर पैमाइश होने पर भीड़ बढ़ने को लेकर अलर्ट है। अभयपुर में भीड़ के जमावड़े की आशंका में पुलिस ने दोगुना पहरा बढ़ा दिया है। गांव के हर मोड़ पर पुलिस और पीएसी मुस्तैद है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मकान सरकारी जमीन पर होने की नोटिस मिलने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। फतेहपुर के अभयपुर में तहसीलदार के नेतृत्व में फिर से जमीन की पैमाइश होगी। इसके लिए कानूगो सहित लेखपालों की चार टीमें बनाई गई हैं। 

प्रशासन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के पिता पर दो सहित पांच लोगों पर सरकारी जमीन से बेदखली का नोटिस भेज कर कार्रवाई में जुटी है। शनिवार को प्रेम यादव के परिजनों द्वारा कोर्ट में नोटिस के जवाब में समय मांगने पर सोमवार को तहसीलदार द्वारा पैमाइश करने का समय तय किया गया है। जिसके बाद गांव में चर्चाओं का माहौल गर्म है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *