संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 20 Oct 2023 11:42 PM IST
भटनी। बलुआ अफगान गांव के डाक टोला निवासी हंसनाथ की हत्या के करीब एक सप्ताह के बाद भी मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। एसओजी और पुलिस के तीन बिंदुओं की जांच में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। एसओजी बहुत जल्द कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना से जुड़ी सवाल जानने को पूछताछ कर सकती है।
भटनी के बलुआ अफगान गांव के डाक टोला में शनिवार की रात हंसनाथ तिवारी उर्फ बिट्टू की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के एक सप्ताह बाद भी एसओजी और पुलिस टीम आरोपियों की पहचान नही कर पाई है। वहीं, बिट्टू का दूसरा मोबाइल भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। जिससे युवक की हत्या किसने और क्यों की यह पहेली बनकर रह गया है। पुलिस के अलावा परिजन व ग्रामीण भी यह जानने को बहुत परेशान है कि आखिर बिट्टू की हत्या किस वजह से हुई है। इसके लिए परिजन प्रतिदिन पुलिस से सवाल कर रहे है, जिसका जवाब अभी पुलिस के पास नही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसओजी व पुलिस की जांच टीम प्रेम -प्रसंग, लेनदेन और जमीन संबंधी विवाद को आधार बनाकर जांच कर रही है। तीनों बिंदुओं के जांच में कुछ लोगों का नाम सामने आया है। ऐसे में एसपी के आदेश पर बहुत जल्द एसओजी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठा सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि जांच में कुछ ऐसे सुराग हाथ आएगा जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। फिलहाल पुलिस पूरी ताकत से गायब मोबाइल को बरामद करने में जुटी है। ताकि बिट्टू से लगातार बात करने वाले की पहचान हो सके। प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्र ने बताया कि पुलिस हत्यारोपियों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के आरोपी किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।