विक्रम मिसरी (फाइल फोटो)
– फोटो : twitter.com/VikramMisri
विस्तार
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) विक्रम मिसरी उप एनएसए स्तर पर चौथी भारत-कोरिया गणराज्य रणनीतिक वार्ता के लिए सियोल में हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होने सियोल में मंगलवार को दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन से मुलाकात की और बैठक में भारत में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।
विक्रम मिसरी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम मिसरी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन इस बात पर सहमत हुए कि महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियां एक ऐसा क्षेत्र है, जहां दोनों देश सहयोग बढ़ा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और बढ़ाने की तीव्र इच्छा दोहराई।
पार्क ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने को कही ये बात
बैठक के दौरान, विदेश मंत्री पार्क ने कहा कि राष्ट्रपति यून सुक येओल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उप एनएसए मिसरी ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खरीद कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) मंत्री ईओम दोंगवान से भी मुलाकात की।
सूत्रों ने कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में रक्षा सहयोग की बात दोहरायी और रक्षा प्रौद्योगिकी, उपकरण और उद्योग सहयोग को बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही मिसरी ने दक्षिण कोरियाई कंपनियों को भारत में समर्पित रक्षा गलियारों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय रक्षा कंपनियां सियोल में रक्षा प्रदर्शनी में लेंगी भाग
भारतीय रक्षा कंपनियां अक्तूबर 2023 में सियोल में अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेंगी। दोनों पक्ष रक्षा प्रौद्योगिकी में सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए डीआरडीओ और डीएपीए के बीच 5वीं संचालन समिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाने पर सहमत हुए।