डॉक्टर्स डे पर अमर उजाला कार्यालय में विशेष संवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी शहर के जाने-माने डॉक्टरों ने शनिवार को डॉक्टर्स डे पर बेबाक राय रखी। साफ कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत है। बड़े अस्पतालों से भीड़ कम करनी चाहिए। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। इससे विशेषज्ञ डॉक्टर शोध करेंगे। संक्रामक बीमारियों की चुनौती से निपटने की दिशा में काम करेंगे। जनजागरूकता अभियान के जरिये बीमारियों से निजात पाने के लिए काम करेंगे। डॉक्टर सेवा, समर्पण व संकल्प की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
डॉक्टर्स डे पर चांदपुर स्थित अमर उजाला कार्यालय में शनिवार को विशेष संवाद का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने कहा कि टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेंसी की सुविधा को विस्तार देने की जरूरत है। इसके जरिये विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की चुनौती से निपटा जा सकता है। तमाम बीमारियां ऐसी हैं, जिनका प्राथमिक स्तर पर ही उपचार हो सकता है। ऐसा हुआ तो लोगों की भागदौड़ कम होगी। खर्च भी कम होगा।