डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक तस्वीर के चलते जबरदस्त समर्थन मिला है। दरअसल जॉर्जिया मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को गिरफ्तारी दी थी, जिसके चलते ट्रंप का अपराधियों की तरह मग शॉट भी लिया गया था। अब इस मग शॉट का ही प्रभाव कहें या फिर ट्रंप की लोकप्रियता, बीते दो दिनों में ट्रंप को मिलने वाले चंदे में जबरदस्त उछाल आया है। बता दें कि बीते दो दिनों में ट्रंप को करीब 70 लाख डॉलर का चंदा मिला है।
मग शॉट से मिला फायदा?
बता दें कि जॉर्जिया चुनाव पलटने की साजिश रचने के आरोप में ट्रंप ने गुरुवार को फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया। इस दौरान ट्रंप का अपराधियों की तरह मग शॉट भी लिया गया। जिसकी तस्वीर ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेंग ने बताया कि अकेले शुक्रवार को ही करीब 40 लाख डॉलर का चंदा मिला, जो कि एक दिन में मिला सबसे ज्यादा चंदा है। माना जा रहा है कि ट्रंप को लोगों की सहानुभूति मिल रही है, यही वजह है कि मग शॉट के सामने आने के बाद उन्हें मिलने वाले चंदे में जबरदस्त उछाल आया है।
राष्ट्रपति बाइडन ने भी ली थी चुटकी
गौरतलब है कि ट्रंप के मग शॉट पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी चुटकी ली थी। दरअसल बाइडन से ट्रंप के मग शॉट और उनके जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण को लेकर सवाल किया गया था। तो बाइडन ने मुस्कुराते हुए कहा था कि वह मग शॉट में सुंदर दिख रहे हैं। वहीं ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। ट्रंप को मिल रहे समर्थन से भी ऐसा लग रहा है कि उनके समर्थक भी ऐसा मानते हैं कि उनपर चल रहे मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं।
कई मामलों में आरोपी ठहराए जाने के बाद भी ट्रंप की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। यही वजह है कि वह अभी भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे दमदार उम्मीदवार बने हुए हैं और अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले काफी आगे हैं।