फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य पर एक बार फिर कहानी चुराने का आरोप लगा है। इस बार यह आरोप कोई और नहीं बल्कि झांसी के रहने वाले राज शांडिल्य के दोस्त अंकुर शर्मा ने लगाया है। अंकुर शर्मा ने राज शांडिल्य पर कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज शांडिल्य उनकी कहानी पर निर्माता विनोद भानुशाली के साथ मिलकर फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के ओरछा में चल रही है। इस बारे में जब ‘अमर उजाला’ ने राज शांडिल्य से बात की तो उन्होंने बताया कि यह बहुत पुराना मामला है और यह मामला अब अदालत में पहुंच चुका है।
उत्तर प्रदेश में झांसी के रहने वाले अंकुर शर्मा ने राज शांडिल्य पर कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन साल पहले उन्होंने राज शांडिल्य को एक कहानी मेल पर भेजी थी। राज शांडिल्य ने उनकी कहानी पर ‘लव की अरेंज मैरिज’ की शूटिंग शुरू कर दी और क्रेडिट में उनका नाम नहीं दिया। इस बारे में जब राज शांडिल्य से बात हुई तो उन्होंने कहा, ‘यह मामला बहुत पुराना है और अब यह मामला अदालत में पहुंच चुका है। जल्द ही इसपर फैसला आने वाला है।’
इसे भी पढ़ें- #AskSRK: ‘जिंदा बंदा गाना आप पर सूट नहीं करेगा’, फैन के इस सवाल का किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
राज शांडिल्य इस बारे में कहते हैं, ‘मैं भी झांसी से हूं। अंकुर शर्मा से हमारी दोस्ती झांसी से ही रही है। दोस्ती की वजह से मैने अंकुर शर्मा को अपने ऑफिस में काम दिया। बाद में उनको अपने साथ असिस्टेंट भी रखा। अभी यह मामला अदालत में है, इस बारे में अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकता। जल्द ही इसपर अदालत का फैसला आ जाएगा और सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी।’
इससे पहले भी लेखक दीपक सिंह ने राज शांडिल्य पर फिल्म ‘जनहित में जारी’ की कहानी का चोरी का आरोप लगाया था। यह फिल्म भी राज ने निर्माता विनोद भानुशाली के साथ ही बनाई थी। तब भी मामला अदालत पहुंचा था। फिर राज राज शांडिल्य और फिल्म के एक निर्माता विमल लाहोटी ने इस बारे में समझौता किया। उन्हें न सिर्फ दीपक सिंह का नाम क्रेडिट में देना पड़ा, बल्कि उन्हें उचित पारिश्रमिक भी मिला। अंकुर शर्मा का कहना है कि उनके एतराज के बाद 13 मार्च को राज राज शांडिल्य के पार्टनर विमल लाहोटी ने उनसे बात की। लेकिन वह बहुत कम पैसे दे रहे थे जिसकी वजह से अंकुर शर्मा ने अपनी कहानी देने से इंकार कर दिया और राज शांडिल्य ने कहानी वापस कर देने की बात कही।
फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ का निर्माण राज शांडिल्य, विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, और विमल लोहाटी के साथ मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी सिंह और अवनीत कौर के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और पारितोष त्रिपाठी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इशरत खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की इन दिनों मध्य प्रदेश के ओरछा में चल रही बताई जाती है।