थर्मोकोल की गेंदों के अंदर कोकीन
– फोटो : ANI
विस्तार
डीआरआई ने दिल्ली के न्यू कोरियर टर्मिनल से करीब 1922 ग्राम कोकीन बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 26.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंसाइनमेंट की तलाशी ली। इस दौरान उसके हाथ बड़ी सफलता लगी। कंसाइनमेंट की तलाशी के बाद बॉक्स में थर्मोकोल की गेंदों के अंदर छुपाए गए कोकीन के बारे में पता चला। जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। पूछताछ कर ये जानकारी जुटाई जा रही है कि ये नशे की खेप कहां से और किसे भेजी जानी थी।