बाजार में एक से 20 हजार रुपये तक के रावण, मेघनाद और कुंभकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही दशहरा पर्व की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 24 अक्तूबर को दशहरा पर्व के आयोजन से पूर्व फरीदाबाद के मुख्य चौराहों पर आपको कारीगर मिल जाएंगे, जो अपनी सुंदर कलाकृति के बल पर रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले बनाते हैं। इसमें मुख्य रूप से बांस-बल्ली का प्रयोग किया जाता है, जो ये लोग पलवल से लाते हैं।