Earthquake in jammu and kashmir: फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, भूकंप के झटके महसूस होने पर दहशत में लोग

Earthquake in jammu and kashmir: फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, भूकंप के झटके महसूस होने पर दहशत में लोग



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


जम्मू कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। भूकंप लगभग 10 के आस पास आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप की तीव्रता हल्के स्तर की ही रही है, लेकिन बार-बार घाटी की धरती कांपने से लोगों में दहशत है। 

 

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं। 

 

ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है। 

 

इससे पहले 14 जून बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 3.3 तीव्रता का ये भूकंप सुबह 8.30 बजे आया था। उस दिन राज्य में 18 घंटे में तीसरी बार घाटी की धरती कांपी थी।  इससे पहले 14 जून को ही बुधवार तड़के 2 बजे और 13 जून यानी मंगलवार दोपहर 1.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *