चुनाव से पहले उम्मीदवारों का एलान
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए कुल 60 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
भाजपा का यह कदम पार्टी की पुरानी चुनावी रणनीति के लिहाज से काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है। अमूमन पार्टी चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद ही प्रत्याशियों के नाम का एलान करती रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी के इस कदम से उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय मिलेगा। इससे वो जनता तक अपनी बातें बेहतर तरीके से पहुंचा सकेंगे और पार्टी को इसका फायदा होगा। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर भाजपा से पहले किन पार्टियों ने चुनाव घोषित होने से पहले प्रत्याशी घोषित किए? ऐसा करने वाली पार्टियों का चुनाव में प्रदर्शन क्या रहा? आइये समझते हैं…